कितना बुरा हो अगर हमारी आवाज़ हमसे छीन ली जाए ! हम बोलें मगर कोई कोई सुन समझ नहीं पाए ! ये कल्पना कर पाना भी मुश्किल है।  आवाज़ का जादूगर जोरबोले लोगों की आवाज़ जादू से चुराकर अपने आवाज़ में मिला लेता था।  उस चालाक जादूगर का इरादा – अपनी आवाज़ को इतना मज़बूत और तेज़ कर लो कि सारा शहर उसके ज़ोर से तहस नहस हो जाये। 

अब बारी है नन्हे रुद्रा की। उसका और जोरबोले का सामना होता है और चालाकी और ताकत से रुद्रा की जीत।  साथ ही शहर के सभी लोगों की आवाज़ वापस आ जाती है ।  

और जोरबोले? वो बेचारा एक भीगी बिल्ली की तरह गायब हो जाता है – हमेशा के लिए।

आइए मज़े लीजिए इस कार्टून को देखकर

Duration: 21 minutes 7 seconds
Credits: AToZ Toons

More Resources:

Light hearted fantasy tale for small children to enjoy

 

0 Shares:
You May Also Like