भगवान् की बनाई इस सुन्दर दुनिया में हम सब खास मकसद से ही आते हैं । हमारा कर्त्तव्य है की हम अपने मकसद को पहचानें और दूसरों को भी उनके मकसद को पहचानने में मदद कर सकें।
लेकिन ये बड़े भाग्य से होता है कि हमें कोई ऐसा मिल जाए जो हमारे गुणों पर focus कर हमें भी समाज में कुछ कर गुज़रने का हौसला दे ।
फूटा घड़ा एक ऐसी ही हृदयस्पर्शी लघु कथा है। कोई भी यही सोचेगा कि भला एक फूटा हुआ घड़ा किस काम का ! लेकिन बड़े सौम्य तरीके से यह दर्शाया गया है कि sensitive और kind hearted लोग एक फूटे घड़े जैसे इन्सान का भी हिम्मत बढ़ा सकते हैं।
Duration: 4 minutes 44 seconds
Credits: Kids Wids
Image Credits: Kids Wids
More Resources:
Motivational story about how everyone is important in his or her own way.
There is beauty in everything! Click here to read more.
27 comments
Comments are closed.